अमरावती

मुस्लिम क्षेत्र में ब्लड बैंक शुरु किए जाए

उम्मत हेल्पलाइन की पालकमंत्री से मांग

अमरावती/दि.7 – शहर के मुस्लिम क्षेत्रोें में ब्लड बैंक शुरु की जाए ऐसी मांग उम्मत हेल्पलाइन के पदाधिकारियों ने जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमती ठाकूर से की. उम्मत हेल्पलाइन के पदाधिकारियों ने पालकमंत्री यशोमती ठाकूर से मुलाकात कर चर्चा की.
चर्चा में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में ब्लड बैंक न होने की वजह से यहां के रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पडता है. आवश्यकता पडने पर उन्हें रक्त के लिए भटकना पडता है. अगर यह सुविधा मुस्लिम क्षेत्र में ही उपब्लध हो तो यहां रहने वाले नागरिकों को बडी राहत मिलेगी. इस समय शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबूल शेखावत, पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगाले, उम्मत हेल्पलाइन के सलमान रंगारी, रेहान उर्फ बल्लाभाई उपस्थित थे.

Back to top button