शहीद कोठारी बंधुओं की स्मृति में हुआ भव्य रक्तदान शिबिर
विहिंप व बजरंग दल का आयोजन, 62 यूनिट रक्त हुआ संकलित
अमरावती/दि.8- वर्ष 1990 के दौरान अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हेतु की गई कारसेवा के समय पुलिस फायरिंग में बलिदान हुए स्व. शरद कोठारी तथा स्व. राम कोठारी की स्मृति में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जाता है. इसी परंपरा के तहत गत रोज रविवार 7 नवंबर को विहिंप व बजरंग दल की स्थानीय शाखा द्वारा जनार्दन पेठ स्थित एकवीरा देवी मंगल कार्यालय में सुबह 9 से अपरान्ह 1 बजे तक भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित कई नागरिकों ने स्वयंस्फूर्त रूप से शामिल होकर रक्तदान किया और बलिदानियों को आदरांजलि अर्पित की. इस रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त संकलित किया गया.
स्थानीय एकवीरा देवी मंगल कार्यालय में रविवार की सुबह 9.30 बजे विहिंप के प्रांत मंत्री बालू भुराडे, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, विभाग मंत्री बंटी जगमलानी, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर, बजरंग दल के संयोजक अमोल अंधारे, विभाग संयोजक बाबु गहेरवार, महानगर संयोजक उमेश मोवडे तथा जिला सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ. अविनाश उखडे के हाथों दीप प्रज्वलन तथा कोठारी बंधुओं की प्रतिमा पूजन से रक्तदान शिविर की शुरूआत की गई, जिसमें कुल 62 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर कृषि विभाग के सेवानिवृत्त सहलेखाधिकारी मोहन औतकर द्वारा 50 वीं बार रक्तदान किया गया. उनके इस अमूल्य योगदान के लिए आयोजकों द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में विजय खडसे, त्रिदेव डेंडवाल, यश गुप्ता, आकाश पाली, राजू दुबे, यशपाल सलुजा, शरद मानके, करण धोटे, निशांत ज्योत, शरद अग्रवाल, अक्षय निनावे, प्रवीण डाके, शंतनु भंडारकर, बंटी जाधव, अंकुश गावंडे, पवन भुतडा, उमेश आगरकर, विरेंद्र उपाध्याय, विकास मारोडकर, उमेश बछले, श्रीकांत साबले, अक्षय पराडे, तुषार वानखडे समेत अन्य उपस्थित थे.