अमरावती

बेहद सफल रहा ब्राह्मण महासंघ का रक्तदान व प्लाज्मा दान शिबिर

9 यूनिट प्लाज्मा व 151 यूनिट रक्त हुआ संकलित

  • परशुराम उत्सव समिती, रक्तदान समिती, पीडीएमसी ब्लड बैंक व लाईफलाईन ब्लड बैंक द्वारा किया गया था आयोजन

  • स्व. सुमित शर्मा (बालाजी) की स्मृति में रक्तदान करने उमडे समाज बांधव

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – ब्राह्मण समाज के आराध्य तथा चिरंजीवी भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में अ.भा. ब्राह्मण महासंघ अंतर्गत कार्यरत परशुराम उत्सव समिती द्वारा पीडीएमसी ब्लड बैंक एवं लाईफ लाईन ब्लड बैंक के संयुक्त सहयोग से शुक्रवार 14 मई को प्रात: 8 से अपरान्ह 2 बजे तक रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में प्लाज्मा दान व रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसमें 9 लोगों द्वारा प्लाज्मा दान किया गया. साथ ही इस शिबिर के जरिये 151 यूनिट रक्त संकलित किया गया. महासंघ की युवा आघाडी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. सुमित शर्मा (बालाजी) की स्मृति में आयोजीत इस शिबिर में रक्तदान व प्लाज्मा दान करने हेतु बडी संख्या में समाजबांधव स्वयंस्फूर्त रूप से उपस्थित हुए थे. जिसके तहत 39 समाज बंधुओं ने प्लाज्मा दान हेतु अपने नाम का पंजीयन कराया था. जिनके सैम्पल की जांच हेतु केवल 15 लोगों को प्लाज्मा दान के लिए पात्र माना गया. साथ ही समयाभाव के चलते केवल 9 लोगों का ही प्लाज्मा लिया जा सका. लगभग यहीं हाल रक्तदान के मामले में भी रहा. दोपहर 2 बजे तक 200 से अधिक समाजबांधवों द्वारा रक्तदान हेतु आगे आकर अपने नाम लिखवा दिये गये थे. जिनमें से केवल 151 समाज बंधुओं का ही रक्त संकलित किया गया और शेष सभी को विनम्रतापूर्वक वापिस लौटा दिया गया.
इस आयोजन के प्रारंभ में अ. भा. ब्राह्मण महासंघ व परशुराम उत्सव समिती के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा का पूजन करते हुए दिवंगत सुमित शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही सुमित शर्मा के परिजनों का भावपूर्ण स्वागत किया गया. तदोपरांत अमरावती रक्तदान समिती की देखरेख में पीडीएमसी ब्लड बैंक तथा लाईफ लाईन ब्लड बैंक के तकनीशियनों द्वारा रक्त व प्लाज्मा संकलित करने का कार्य शुरू किया गया. इस अवसर पर दीपक शर्मा मानका, आयुष मानका, भुवन दुबे, कांती चौधरी, राजेंद्र जोशी, राजेंद्र सोमाणी, संजय गावंडे, सुनील संतवानी व तरंग धामेचा इन 9 लोगों द्वारा प्लाज्मा दान किया गया. साथ ही कौशल शर्मा मानका, प्रिशिका शर्मा मानका, आयुष शर्मा मानका, रंजना शर्मा मानका, पल्लवी हलवे, विशाल आवारे, ऋषिकेश व्यास, अमित दुबे, राजेश तिवारी, गिरीश जोशी, यज्ञेश डोंडलिया, विक्रम खोब्रागडे, सारंग शिरभाते, सुमित केशरवाणी, अमित केशरवाणी, मंगेश डायलकर, नरेंद्र चवरे, हर्षल गुप्ता, स्वप्नील सरदेशमुख, अक्षय सवालाखे, अनिल मसंद, श्रीनाथ पांडे, शीतल शर्मा, कैलाश दापूरकर, भैरू शर्मा, मल्हार कुंडलीक, श्वेता मिश्रा, आशिष मिश्रा, सुनिता शर्मा, गिरीश शर्मा, ऋषिकेश पंडित, सतीश बक्षी, दीव्या जोशी, राजेंद्र जोशी, विवेक पटेरिया, संकेत गुप्ता, राधेश्याम धनोडकर, निरज डागा, शुभम शर्मा, अतूल भनग, शुभम गुप्ता, लवकुश मिश्रा, सुनिता मिश्रा, विशाल साहू, राजेेंद्र सोमाणी, सपना मजेठिया, मनीषा तिवारी, प्राप्ती घोटकर, प्रतीक्षा घोटकर, संजय गावंडे, कौस्तुभ वेलुरकर, ऋषिकेश ठाकरे, आलोक पैकिने, रोहित दीक्षित, क्षितीज रामेकर, अतुल पानसरे, कुणाल शर्मा, कोमल वर्मा, सागर फणसे, किशोर मुले, राहूल दायमा, विक्रम दायमा, शंतनु अनसिंगकर, ऋतिक पंचारिया, अनिता खंडेतोड, रामेश पंजाबी, आशिष शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा, पवन शर्मा, सुनील चांडक, विनोद मोरे, संजीव श्रावगी, प्राची श्रावगी, वीरेंद्र हेमराजानी, सुशिल मोरे, कुणाल शर्मा, मधुबाला शर्मा, प्रथमेश पंचारिया, सूरज जोशी, विवेक पंचारिया, पवन श्रीवास्तव, रितेश दवे, अक्षय बरडे, कपिल घाटे, दीपीका घाटे, प्रथमेश पाटणकर, अजय दुबे, सुप्रसाद कौंडण्य, संदेश साहू, जीतेंद्र गारले, दीपक शर्मा, शम्स परवेज आदि ने स्वयंस्फूर्त रूप से रक्तदान किया. यहां यह विशेष उल्लेखनीय रहा कि, ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजीत इस शिबिर में विभिन्न समाज से वास्ता रखनेवाले नागरिकों द्वारा बडे उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया गया.
आयोजन के सफलतार्थ अ. भा. ब्राह्मण महासंघ व परशुराम उत्सव समिती की ओर से श्यामसुंदर शर्मा, मनीष चौबे, रमेश उर्फ पप्पू छांगानी, दर्शन कौसकिया, गणेश शर्मा, गिरीश जोशी, एड. राजेंद्र पांडे, अरविंद गंगेले, एड. आशिष चौबे, एड. संजुला चौबे (तिवारी), भावना मिश्रा, मिना उपाध्याय, राजेश चौबे, चंद्रप्रकाश दुबे, प्रकाश ओझा, मनीषा तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, सीए डी. डी. खंडेलवाल, मुकेश छांगानी, अमरावती रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, सिमेश श्रॉफ , प्रा संजय कुलकर्णी , प्रा राजेश पांडे , जस्सी नंदा , संदीप खेड़कर , प्रमोद शर्मा, रितेश व्यास , सुनील अग्रवाल , हितेश केडिया , निषाद जोध , डॉ घनश्याम बाहेती , हरि पुरवार तथा पीडीएमसी ब्लड बैंक व लाईफ लाईन ब्लड बैंक के रक्त संक्रमण अधिकारियों व तकनीशियनों ने महत प्रयास किये.

  • डॉ. भूषण दम्पत्ति ने भी किया रक्तदान

विगत एक वर्ष से अमरावती जिले के सबसे बडे व एकमात्र सरकारी कोविड अस्पताल का जिम्मा संभाल रहे डॉ. रवि भूषण तथा उनकी पत्नी डॉ. शमा भूषण ने भी इस शिबिर में स्वयंस्फूर्त रूप से उपस्थित होकर रक्तदान किया. विगत एक वर्ष से लगातार एक-एक कोविड संक्रमित मरीज की जान बचाने हेतु दिन-रात मेहनत करनेवाले डॉ. रवि भूषण द्वारा एक वर्ष के दौरान दूसरी बार सपत्निक रक्तदान किया गया है. जिसके चलते शिबिर के आयोजकों द्वारा उनका विशेष तौर पर सत्कार किया गया. सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि, इस शिबिर में रक्तदान करनेवाले डॉ. शमा भूषण तथा शम्स् परवेज द्वारा माहे रमजान के दौरान गत रोज तक पूरे 30 रोजे रखे गये और रमजान ईद जैसे पर्व पर उन्होंने स्वयंस्फूर्त तौर पर रक्तदान भी किया.

  • गणमान्यों ने दी आयोजन का सदिच्छा भेंट

विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, पूर्व स्थायी सभापति तुषार भारतीय व विवेक कलोती, पार्षद अजय सारस्कर, पद्मजा कौंडण्य, दिनेश बूब आदि ने इस शिबिर को भेंट देते हुए सभी प्लाज्मा दाताओं व रक्तदाताओं सहित उपस्थित समाज बंधुओं को अक्षय तृतीया व परशुराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button