अमरावती

परसों परशुराम जयंति पर रक्तदान व प्लाज्मा दान शिबिर

अ. भा. ब्राह्मण महासंघ द्वारा स्व. सुमित शर्मा की स्मृति में आयोजन

अमरावती/दि.12 – प्रतिवर्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ अंतर्गत परशुराम शोभायात्रा उत्सव समिती द्वारा परशुराम जयंति के अवसर पर शहर में भगवान परशुराम की भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. साथ ही विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. किंतु इस वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऐसा कोई आयोजन नहीं किया जा रहा, बल्कि आगामी 14 मई को परशुराम जयंति के अवसर पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत भव्य रक्तदान व प्लाज्मा दान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है.
अ. भा. ब्राह्मण महासंघ की युवा ईकाई के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. सुमित शर्मा (बालाजी) की स्मृति में यह शिबिर आगामी शुक्रवार 14 मई को रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक आयोजीत किया जा रहा है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए परशुराम उत्सव समिती के संयोजक श्यामसुंदर शर्मा तथा अ. भा. ब्राह्मण महासंघ के शहराध्यक्ष मनीष चौबे ने सभी ब्राह्मण समाज बंधूओं से इस शिबिर में स्वयंस्फूर्त तौर पर उपस्थित रहने तथा अपना रक्त अथवा प्लाज्मा दान करने का आवाहन किया है. इसके तहत कहा गया है कि, कोविड संक्रमण से 28 दिन पहले मुक्त हो चुके जिन समाजबंधूओं ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है, वे इस शिबिर में कोविड संक्रमित मरीजों की जान बचाने हेतु अपना प्लाज्मा दान कर सकते है. साथ ही साथ फिलहाल तक कोविड संक्रमण से बचे हुए जिन लोगों ने अब तक प्रतिबंधात्मक वैक्सीन नहीं ली है, वे इस शिबिर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों हेतु रक्तदान कर सकते है. बता दें कि, वैक्सीन लेने के बाद अगले साठ दिनोें तक रक्तदान या प्लाज्मा दान नहीं किया जा सकता. अत: आयोजकों द्वारा वैक्सीन लगवाने से पहले अधिक से अधिक समाज बंधुओं से इस शिबिर के जरिये रक्तदान व प्लाज्मा दान करने का आवाहन किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, जो समाजबंधू इस शिबिर में शामिल होकर रक्तदान व प्लाज्मा दान करने के इच्छूक है, वे शिबिर के आयोजकोंसे संपर्क कर सकते है.

कल दिपार्चन में प्लाज्मा दान हेतु सैम्पल कैम्प

परसों आयोजीत 14 मई को आयोजीत किये जा रहे इस शिबिर में जो लोग अपना प्लाज्मा दान करना चाहते है, उनका सैम्पल लेने हेतु कल 13 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजापेठ स्थित दिपार्चन हॉल में विशेष शिबिर आयोजीत किया गया है. यहां पर की जानेवाली जांच में जिन इच्छूकों का सैम्पल पास होगा, वे ही 14 मई की सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रसेन भवन में अपना प्लाज्मा दान कर सकेंगे.

घर से लाने-ले जाने की गई है वाहन व्यवस्था

इस समय कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा कडा लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में यदि रक्तदान व प्लाज्मा दान करने के इच्छूकों को आने-जाने में किसी भी तरह की कोई असुविधा है, तो वे अ. भा. ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है. ऐसे लोगों को घर से आयोजन स्थल तक लाने और वापिस घर तक छोडने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही रक्तदान एवं प्लाज्मा दान हेतु पंजीयन करानेवाले सभी इच्छूकों के वॉटसऍप पर डोनरकार्ड प्रेषित किया जायेगा. जिसे दिखाकर वे इस शिबिर में आ सकते है.

इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क

श्याम शर्मा – 9422190873
मनिष चौबे – 9822991992
रोहित शर्मा – 9356043033
गणेश शर्मा – 9822222408
गिरीश जोशी – 9890093647
शिवम शर्मा – 7709128920
दीपक तिवारी – 9284561235
प्रमोद शर्मा – 8788182191
महेंद्र भूतड़ा – 9422155635
अजय दातेराव – 9422156776
सिमेश श्रॉफ – 7020824159
जस्सी नंदा – 9420187650

Back to top button