पद्मश्री के जन्मदिन पर रक्तदान और वृक्षारोपण उत्साह से
वैद्य को शुभकामना देने पधारे शहर के गणमान्य
अमरावती/दि.25– हव्याप्रमं के सर्वेसर्वा और पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के जन्मदिन पर आज आयोजित रक्तदान शिविर में बडी संख्या में युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया. इस अवसर पर पद्मश्री के हस्ते पौधारोपण भी किया गया. शहर के विविध संस्थाओं के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, राजनेताओं ने प्रभाकरराव वैद्य (ताऊ) को जन्मदिन की बधाई और शुभ कामनाएं दी. समाचार लिखे जाने तक शिविर में 30 युवकों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया.
इस समय पद्मश्री वैद्य को पगडी भी पहनाई गई थी. सोमेश्वर पुसदकर सभागार में हुए रक्तदान शिविर में हनुमान अखाडे की सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. श्रीकांत चेंडके, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रविंद्र खांडेकर, विदर्भ केशरी डॉ. संजय तीरथकर, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद भूतडा, अजय दातेराव, प्रा. पांडे और अखाडे के पदाधिकारी पदाधिकारी, प्राचार्य, अध्यापक वृंद उपस्थित थे.
* ताऊ को बधाई देने पहुंचे सभी
पद्मश्री प्रभाकरराव के अभीष्टचिंतन हेतु सबेरे से ही हनुमान अखाडा स्थित उनके निवास पर शहर के गणमान्य का तांता लगा रहा. उनमें पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, तुषार भारतीय, चेतन गावंडे, डॉ. गोविंद कासट, सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, हनुमान अखाडा हेल्पलाईन के मुश्ताक बिल्डर, हाजी रम्मू सेठ, इरफान अथरअली आदि सहित अनेक का समावेश रहा.