अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
अंबाडा में फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा रक्तदान
सांसद डॉ. बोंडे का वर्षभर का संकल्प

अमरावती/दि.18– सांसद और बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के वर्षभर प्रत्येक दिन ब्लड डोनेशन कैम्प लेने के संकल्प अंतर्गत आज का शिविर अंबाडा में आयोजित किया गया. जिसमें कृष्णार्पण फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने रक्तदान का आयोजन किया. 21 लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. इस समय कृषि अधिकारी, ग्राम के सरपंच, आयोजक निमकर परिवार, रुपेश ढोले और अन्य उपस्थित थे. सांसद प्रतिनिधि मोहन जाजोदिया, वैदेही उपासनी, चंद्रकांत आठल्ये, शुभम मांडले उपस्थित थे. पिछले 18 दिनों से रोज कही न कही रक्तदान शिविर के आयोजन सतत हो रहे हैं. सैकडों यूनिट रक्त जरुरतमंद मरीजों की खातीर जिला सामान्य अस्पताल की रक्तपेढी को उपलब्ध कराया गया है.