महारक्तदान शिविर, 152 बोतल किया रक्त
अमरावती/दि.5 – अंबानगरी को रक्तदान की बरसों पहले विरासत मिली है. इस विरासत के जतन संग रक्तदान समिति समेत कई संस्थाएं अब इस क्षेत्र में सेवाकार्य की भावना से आगे आई हैं, जिनके माध्यम से नित्य शहर के विविष्ट इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरुरतमंद मरीजों की सेवा की जा रही है. इसी श्रृंखला में रविवार को शहर के सिंधु नगर, दस्तूर नगर तथा भाजीबाजार परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सिंधु नगर में श्री अष्टविनायक गणेश उत्सव मंडल, सिधु नगर ब्वॉयज ग्रुप एवं महिला मंडल द्वारा पूज्य पंचायत कंवर नगर और शदानी सेवा मंडल के विशेष सहयोग से 55 बोतल रक्त संकलित किया गया. वहाँ छत्री तालाब रोड दस्तूर नगर स्थित जय जय आजाद गणेशोत्सव मंडल की ओर से स्व. अमर तरडेजा, स्व. जयेश दादलानी और स्व. कुशल खत्री की स्मृति में बालाजी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में 97 लोगों ने रक्तदान किया. इसी प्रकार बर्तन बाजार युवक मंडल, पुष्परत बहुउद्देशीय संस्था, जैन संस्कार युवा मंडल, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बर्तन बाजार के राजीबाई जैन धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 55 ने रक्तदान किया. रविवार का दिन ज्येष्ठा गौरी के आगमन के साथ सामाजिक कार्य में सराहनीय रहा है. रविवार को महारक्तदान शिविर के माध्यम से विविध कार्यक्रमों के जरिये शहर में 152 यूनिट रक्त संकलित किया गया.
सिंधु नगर में भव्य रक्तदान शिविर
-श्री अष्टविनायक गणेश उत्सव मंडल का आयोजन
श्री अष्टविनायक गणेश उत्सव मंडल, सिंधू नगर बॉइज ग्रुप एवं सिंधू नगर महिला मंडल द्वारा, पूज्य पंचायत कंवर नगर और शदानी सेवा मंडल के आशिर्वाद से गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को बाबा हरदासराम धर्मशाला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस संपूर्ण आयोजन में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का पूरा सहकार्य रहा. शिविर के दौरान तीना मंडलों ने मिलकर ’सिंधू नगर की फौज करेगी मौज’ का नारा दिया. शिविर 11 से 4 बजे तक करीब 55 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदाताओं की सूची में जीतू सेवानी, विकास बुधलानी, अशोक बजाज, दीपेश फेरवानी, जिस्मी केवलरमानी, मनोहर बजाज, प्रवीण मोरवानी, रवि बुधलानी, संदीप कपूर, चंदर किंगरानी, विनोद किंगरानी, सूरज बजाज, आशू मोरवानी, दीपेश बत्रा, कुनाली सेवानी, मनीष ठाकुर, रिकेश थारानी, अमित वाढरानी, आकाश केवलरमानी, लोकेश मोरवानी प्रथम सेवानी, में विशाल राजानी टोनी पंजवानी, चेतन कपूर, धीरज मोटवानी, मयूर ठाकुर, राकेश बत्रा, महेश मूलचंदानी, किशोर ठाकुर, अविनाश पाथरे, अजय राऊत, सचिन मनब्बा, सुधीर अवटकर, मोहित बजाज, रोहन आहूजा, सर्वेश कपूर, अनूप सोजरानी, ऋषभ बत्रा, मदन कपूर, योगेश खत्री, अन्शूल बजाज, अमोल भालेकर, वंश बजाज, दिवान थारानी, विजय तंबोले, जीतू केशवानी, माधव ठाकुर आदि का नाम शामिल है.
बर्तन बाजार में 97 यूनिट रक्तसंकलित
स्थानीय भाजी बाजार स्थित बर्तन बहुउद्देशीय संस्था, जैन संस्कार युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख रविवार को राजीबाई जैन धर्मशाला में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान किया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर लिया गया. शिविर का विधिविधान से उद्घाटन किया. पूर्व महापौर विलास इंगोले का उनके मित्र परिवार व्दारा सामाजिक उपक्रमों के साथ रविवार को जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ कपूरचंद गांधी व परिसर के नागरिकों व्दारा उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर शाल, श्रीफल से सत्कार किया. कार्यक्रम में मनोज भेले, सुरेश शिविर में कुल 97 रक्तदाताओं ने रतावा, गजानन राजगरे, शिवसेना गोविंद पुरवार, अशोक पुरवार, डॉ. सचिन काकडे, हरीस खान, गौरव आनंदपारा आदि उपस्थित जिलाध्यक्ष सुनील खराटे, आशीष अनूप पुरोहित, प्रवीण हरमकर, गोविंद दायमा, डॉ. पंजाबराव अर्बन को ऑप बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले हरिश गांधी, हरि पुरवार, मुकेश शिंगणे, डॉ. अनुश्री राऊत, की विशेष उपस्थिति रही. रविवार को गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में तथा नरेश सोनी, स्व. पृथ्वीराजसिंह मुणोत, स्व. उमेश व्यास की स्मृति मैं यह आयोजन किया गया. सुबह मेडिकल कॉलेज के सहयोग से नागरिकों द्वारा उन्हें जन्मदिन की 10 से 2 बजे तक चले इस शिविर पुरवार, बिट्टू पुरवार, श्याम शर्मा, आशीष लुल्ला, राहुल गांधी में 97 लोगों ने रक्तदान किया.
शिविर में भीकमचंद जोशी, माणक जोशी, मुरलीधर पारेख, पुरवार, बारमतीवाले, राजू पारेख, महेंद्र डाबी, कल्लू डाबी, मयूर पारेख, हरिश गांधी, हरि पुरवार, मुकेश ओझा, मनसुख भाटी, आदर्श गांधी, अमन सोनी, राजू सोनी, सुमित तिवारी, गोलू पुरोहित, सिमेशभाई श्रॉफ, ब्रिजेश सोनी, करण पुरोहित, पंडित करण शर्मा, हर्ष सोनी, यश ठाकुर, अनुराग पुरवार, बिट्टू पुरवार, श्याम शर्मा, प्रमोद शर्मा, राकेश ठाकुर, डॉ. घनश्याम बाहेती, डॉ. संजय कुलकर्णी, किसनगोपाल सादानी, डॉ. सचिन काकडे, हरीस खान, परशुराम पवार, तिलक मुणोत, अमन मुणोत, श्याम जोशी, कल्पेश जोशी, साहेबराव, अक्षय शिगंणे, डॉ. अनुश्री राऊत, रामनारायण सोनी, आशीष पुरोहित, राजू थोटंगे, रवि लोदे, श्रीकिसन व्यास, विक्रम सोनी, अमोल पुरवार, राजेश व्यास, नवनीत श्रृणोति, उमेश सेवक, नरेश व्यास, संजय साखरे, आशीष लुल्ला, राहुल गांधी, अदनान दवावाला, प्रमोद शर्मा, डॉ. संजय कुलकर्णी, डॉ. घनश्याम बाहेती, आदर्श गांधी, गौरव आनंदपारा आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने हरी पुरवार, हरीश गांधी, मुकेशा ओझा ने अथक परिश्रम किये.