अमरावतीमहाराष्ट्र

पंकज लढ्ढा की स्मृति में बडनेरा में रक्तदान शिविर व सुंदरकांड पाठ

40 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

* हरिगंगा क्लिनिक में मित्र परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.6– बडनेरा शहर के मिलनसार स्वभाव के व युवा व्यवसायी के रुप में परिचित रहे स्व. पंकज रमेशचंद्र लढ्ढा की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार 4 फरवरी को बडनेरा के शांति नगर हरिगंगा क्लिनिक में मित्र परिवार की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पश्चात सुंदरकांड पाठ भी किया गया.

डॉ. प्रवीण जाजू और अजय जोशी व मित्र परिवार के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में डॉ. पंजाबराव देशमुख रक्तपेढी संस्था के सभी सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया. रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, शाम शर्मा व समिति के अन्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर इस शिविर को सफल बनाया. रक्तदान शिविर के बाद मित्र परिवार द्वारा सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया. जिसमें बडनेरा रामचरित मानस मंडल के सभी सदस्य शामिल हुए. सुंदरकांड पाठ के दौरान भजन भी प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में बडी संख्या में लोग उपस्थित थे. बता दे कि, युवा व्यवसायी पंकज लढ्ढा का एक वर्ष पूर्व निधन हो गया. उनके निधन से लढ्ढा परिवार सहित परिसर के व्यवसायी व मित्र परिवार को गहरा सदमा पहुंचा था. उनके निधन के एक माह बाद मित्र परिवार ने इसी तरह रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. रविवार 4 फरवरी को स्व. पंकज लढ्ढा की पुण्यतिथि के अवसर पर यह दूसरा आयोजन था.

Related Articles

Back to top button