अमरावतीमहाराष्ट्र

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रक्तदान शिविर

कर्मचारियों सहित प्रशिक्षणार्थियों ने किया रक्तदान

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 14 – स्थानीय एकनाथराव रानडे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आयटीआय) में कल प्राचार्य नंदनसिंह भुकवाल व प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र मेंढे के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 36 कर्मचारियों सहित प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों ने रक्तदान किया. शिविर में प्रमुख अतिथि के तौर पर नांदगांव हाईस्कूल के मुख्याध्यापक प्रदीप ठाकरे उपस्थित थे.
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सुरेश मेंढे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे पवित्र कार्य की सही मायनों में आवश्यकता है. रक्तदान आज काल की आवश्यकता है. कई बार रक्त न मिलने से मौत होने की घटनाएं सुनने को मिलती है. रक्तदान को लेकर गैर समझ दूर कर अधिक से अधिक लोगों में जनजागृति कर रक्तदान का महत्व बढाने लोगों को आगे आना चाहिए. रक्तदान शिविर में प्रदीप ठाकरे, सुरेश मेंढे सहित संस्था के शिल्प निदेशक प्रफुल्ल कचरे, वैभव केने, सचिन वाहने, सुमित भुरे, सुरक्षा कर्मी, जयेश काटोलकर सहित प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियो ने रक्तदान शिविर में शिल्प निदेशक दीपक गिरी का विशेष सहकार्य रहा.
रक्त संकलन का कार्य जिला सामान्य अस्पताल के रक्त संकलन अधिकारी डॉ. राहुल खराटे, जनसंपर्क अधिकारी योगेश पानझाडे, वैज्ञानिक अधिकारी राखी ढावरे, अधिपरिचारिका संगीता गायधने, मंगेश उमक, प्रवीण पलसकर ने किया. शिविर को सफल बनाने शिल्प निदेशक राजेन्द्र उन्होणे, दीपक गिरी, तुषार जैन, नीलेश देउलकर, राम इखार, शहजाद खान, सुशील सरोदे, चिन्मय दहाट, सागर डांगे, वैभव केने, प्रशांत पोच्ची, सचिन वाहणे, सचिन दुधवणे, समीर भुरे, मयुरी वसुले, रूचिका डोरस, संगीता बिबेकर, दीपाली लोखंडे, रूपाली लांडे, कर्मचारी अनंत खेडकर, नीलेश खंडार, मनोज पकडे, राजकुमार कांबले, गौरव मोगरे, ऋषभ मडावी, सुरक्षा रक्षक धीरज तायडे, जयेश काटोलकर सहित प्रशिक्षणार्थियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button