अमरावतीमहाराष्ट्र

हरिगंगा क्लीनिक में रक्तदान शिविर

स्व. पंकज लढ्ढा व सुनील मानके की स्मृति में

* 40 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
अमरावती/ दि. 10-हरिगंगा क्लीनिक शांतिनगर नई बस्ती बडनेरा में स्व. पंकज लढ्ढा व सुनील मानके की स्मृति में रविवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन अजय जोशी, डॉ. प्रवीण जाजू मित्र परिवार की ओर से किया गया था. रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्त संकलन में पीडीएमसी की टीम ने सहकार्य किया.
रक्तदान शिविर में जगदीश कलंत्री, महेंद्र भूतडा, उत्तम पाटनकर, अजय दातेराव, संतोष हेडा, नंदकिशोर लढ्ढा, गोपाल लढ्ढा, राजेश लढ्ढा, चंदुभाई पाटिल, सचिन लढ्ढा, राजेश मानके, योगेश मानके, भूषण सरोदे, गणेश ढोरे, राजू शर्मा, सुनील राणा, अजय जयस्वाल, संजय कटारिया, किशोर जाधव, परेश खलैया, विक्रम देशमुख, सोनु रूंगटा, जय रूंगटा, राजेश जोशी, राजूू मेहता, लक्ष्मण राठोड, पवन देवडा, डॉ. वाट, डॉ. विघले, गौरव देवडा, मोनिका देवडा, मंगेश भेंडे, तुषार चांडक, श्यामसुंदर जाजू, सुनील जाजू, नीरज जाजू, अजय जोशी, डॉ. प्रवीण जाजू, डॉ. शिल्पा जाजू, विक्रम राठी, रूपाली राठी, शोभा सक्करकर, वैभव ढोरे, प्रदीप धुआल, अजय पांडे सहित 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर में रक्त संकलन का कार्य पीडीएमसी टीम की डॉ. चैताली अहेरराव, स्वाति गुल्हाने, प्राजक्ता गुल्हाने, दिनेश कठले, प्रदीप नेवारे, अमोल टेटू ने किया.

Back to top button