
अमरावती/दि. 22 – विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग एंड मैनेजमेंट, बडनेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक और रेड रिबन क्लब द्वारा हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस साल भी शुक्रवार 21 मार्च को महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. जी. हरकूट ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में पीडीएमसी की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. गायत्री जगताप उपस्थित थी. रक्तदान शिविर की शुरुआत संत गाडगेबाबा की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर की गई. कार्यक्रम का प्रास्ताविक रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. शुभम कदम ने किया. इस अवसर पर जिला सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक के योगेश पानझडे ने उपस्थितों रक्तदान का महत्व समझाया और रक्त की किल्लत से अवगत करवाया और कहा कि, साल में एक बार सभी ने रक्तदान करना चाहिए. जिससे शरीर स्वस्थ रहेगा और शरीर को स्वस्थ रखने संतुलित आहार लेने की सलाह दी.
रक्तदान शिविर में 201 बोतल रक्त संकलन किया गया. रक्त संकलन का कार्य जिला सामान्य अस्पताल व डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडीकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया. रक्तदान शिविर का सफल आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. जी. हरकूट के मार्गदर्शन में किया गया. जिसमें संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, सदस्य नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.