
अमरावती /दि 7– स्थानीय सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर संत गाडगेबाबा ब्लड बैंक, जिला रक्तदान समिति के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
शिविर का संचालन डॉ. योगेश गुल्हाने ने किया और रक्तदान का महत्व विषद किया. इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष जगदीश गुप्ता व प्राचार्य संजय खेरडे के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. योगेश गुल्हाने, प्रा. अश्विनी घाटोल व सभी विभाग प्रमुख तथा शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी संकेत विघ्ने, अनुराग कविटकर, प्रथमेश गुल्हाने, भूषण शंंकरपुरे, हरीश राठोड, भाग्यश्री गिरे आदि ने सहभाग लिया.