सीए एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर २ मई को

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटट ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा तथा जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, २ मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. स्थानीय सातुर्णा मार्ग स्थित सीए भवन में सुबह ९ से दोपहर १ बजे तक रक्तदान शिविर का समय रखा गया है.
देश में १८ से ४५ उम्रगुट के युवाओं का १ मई से टीकाकरण आरंभ हो रहा है. टीका लेने वाले हर व्यक्ति ६० दिनों तक रक्तदान नहीं कर पायेंगे. इस दौरान किसी मरीज को खून की कमी के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े. इस बड़े उद्देश्य के साथ विविध संगठना रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है. इसी श्रृंखला में दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा तथा जेसीआई अमरावती सेचुरियन की ओर से २ मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा युवा शामिल होकर वैक्सीनेशन से पूर्व रक्तदान का सहयोग करे. ऐसा आवाहन सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सलामपुरिया, उपाघ्यक्ष पवन जाजु, सचिव विपुल पटेल, कोषाध्यक्ष डी.डी.खंडेलवाल, पूर्व सदस्य सी प्रकाश वारदे, जेसीआई सेंच्युरियन के अध्यक्ष जितेश लखोटिया ९०२८३७७६०० , सचिव मयूर हेडा ९४२२९४९४८३ ने किया है. अधिक जानकारी क लिए ९४२२१५५६६८, ९४२२९१७३६७ पर संपर्क कर सकते है.