अमरावती

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी द्वारा रक्तदान शिविर

51 युनिट रक्त संकलित

अमरावती/दि.4- रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी द्वारा हाल ही में यूथ वेलफेअर सोसाइटी द्वारा संचालित इन्स्टिट्यूट ऑफ फार्मसी एंड रिसर्च बडनेरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विदर्भ युथ वेलफेअर सोसा. के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के हाथों किया गया. इस समय विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यक्रम में सहभागी होने का आवाहन डॉ. धांडे ने किया.
शिविर में कुल 51 युनिट रक्त संकलित किया गया. इस समय रोटरी इंद्रपुरी के अध्यक्ष सूरज तारेकर, सचिव विजय माथने, समीर संगानी, डॉ.नीलेश पाचकवडे ने इस उपक्रम को सफल बनाने प्रयास किए. शिविर में सचिन सरोदे, आदित्य उमक, सुभांगी सूरज तारेकर, डॉ. नीलेश पाचकवडे, सचिन थोटे, रितिका अनासने आदि सदस्यों ने रक्तदान किया.

Back to top button