सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत शें. घाट व अंजनगांव में हुआ रक्तदान शिविर
अनेकों रक्तदाताओं ने किया स्वयंस्फूर्त रक्तदान

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 15 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत आज 15 फरवरी को शेंदूरजना घाट तथा अंजनगांव सुर्जी में दो भव्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. इन दोनों शिविरो में संबंंधितम क्षेत्रो के अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया.
शेंदूरजना घाट में आयोजित रक्तदान शिविर में डॉ. वसुधा बोंडे, रुपाली सोंडे, प्रीति फुटाणे, निलिमा कुबडे, निलिमा कांडलकर, अमित कुबडे, डॉ. मनोहर आंडे, विशाल सावरकर, श्रीधर सोलव, इंद्रभूषण सोंडे, शुभम मांडले व नीलेश फुटाणे सहित महिला आघाडी तथा भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. इस रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्त का संकलन हुआ.
इसके साथ ही सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत अंजनगांव सुर्जी में संत गजानन महाराज प्रगट दिवस का औचित्य साधते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस समय अंजनगांव सुर्जी के पूर्व नगराध्यक्ष एड. कमलकांत लाडोले, भाजपा के जिला महासचिव डॉ. विलास कविटकर, दर्यापुर विधानसभा संयोजक गोपाल चंदन, जिला महामंत्री नितिन गुडधे पाटिल, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद्माकर सांगोले, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महासचिव विनोद दुर्गे, पूर्व सरपंच माधव गोले तथा मुकेश संगई, मनीष मैन, गणेश पिंगे, गजानन कालमेघ, विवेक गुल्हाने, सिद्धार्थ वानखडे, पवन वैरागडे, रमेश जायदे, राजेंद्र रेखाते, सुधाकर दोंदवलकर, महेंद्र शिंदीजामेकर, मनोहर मुरकुटे, आनंद संगई, केशव कलमकर, गजानन लेंधे, संदीप राठी, श्रीरंग काले, उमेश भोंडे, संतोष काले, मनोहर असलमोल, प्रियंका मालठाणे, विद्या गडेकर, हेमा लेंडे, नीता बोचरे, शुभांगी पाटणकर, शालिनी बेलंगे, संगीता मेन, डॉ. नेहा भुलोडे व अजय शेट्टी सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस रक्तदान शिविर में भी बडे पैमाने पर रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया. साथ ही इन दोनों रक्तदान शिविरों को सांसद अनिल बोंडे की प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, नितिन गुर्जर ने भी भेंट दी.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.