अमरावती

मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल में हुआ रक्तदान शिबिर

विविध सामाजिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा नवरात्रौत्सव

  • रक्तदान शिबिर में किया गया 51 यूनिट रक्त संकलित

अमरावती/दि.11 – स्थानीय विद्यापीठ चौक स्थित मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल द्वारा रोजाना ही विविध सामाजिक आयोजन करते हुए नवरात्रौत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत रविवार 10 अक्तूबर को रक्तदान शिबिर का आयोजन करते हुए 51 यूनिट रक्त संकलित किया गया. साथ ही विद्यापीठ परिसर में सफाई अभियान चलाकर करीब 4 किमी क्षेत्र की साफ-सफाई की गई.
मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की रक्तपेढी के सहयोग से आयोजीत किये गये रक्तदान शिबिर में मातोश्री नवदुर्गोत्सव मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहीत क्षेत्र के नागरिकों ने बडी संख्या में स्वयंस्फूर्त रूप से हिस्सा लिया. बता दे कि, मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल की ओर से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे रक्तदान, स्वच्छता अभियान और अन्य सामाजिक गतिविधियों के साथ नवदुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, गरीब जरूरतमंद नागरिकों के लिए पैन कार्ड, बैंक खाता खोलने जैसी गतिविधियां की जा रही है. इस आयोजन पूर्व पार्षद स्वाति निस्ताने, शाखा प्रमुख शैलेंद्र दहके, मोहन क्षीरसागर, प्रतीक दुकारे, छोटू इंगोले, प्रवीण नेवारे, राजू बुंदेले, प्रशांत काले, शरद दुकारे, चंदन तिवारी, प्रसाद वानखड़े, शुभम पाटिल, ओम देशमुख, मनोज टेकम, नितिन कटकटवाले इंगोले, खुशी निस्तान आदि ने महत प्रयास किये.

Back to top button