-
विधायक सुलभा खोडके ने दी सदिच्छा भेंट
-
संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट व निरंकारी मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.2 – स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर स्थित बजाज धर्मशाला में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट फाउंडेशन एवं संत निरंकारी मंडल अमरावती शाखा व्दारा किया गया था. जिसमें 178 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी सेवाएं दी.
संत गुरुमाता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज के आदेश पर यह आयोजन किया गया था. जिसका विधीवत उद्घाट संत निरंकारी मंडल शाखा संयोजक महेशलाल पिंजानी के हस्ते किया गया. रक्तदान शिविर में विविध समाज के युवाओं के साथ महिलाओं ने भी उत्साह के साथ सहभाग लिया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने भी रक्तदान शिविर को सदिच्छा भेंट देकर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन व संत निरंकारी मंडल अमरावती शाखा के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की.
रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में जिला सामान्य अस्पताल की टीम ने अपनी सेवाएं दी. इसी दौरान कुल 51 युनिट रक्त संकलन किया गया. दोपहर 12.30 से 4 बजे तक डॉ. पंजाबरराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज की टीम व्दारा सेवा दी गई. इस दौरान 127 यूनिट रक्त संकलित किया गया. सुबह से दोपहर 4 बजे तक रक्तदान शिविर में कुल 178 यूनिट रक्त संकलित किया गया.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु संयोजक महेश पिंजानी के मागदर्शन में अशोकलाल टिंडवानी, संचालिका भारती पिंजानी, मुकेश मेघानी, किशोर छारलिया, सुनील शादी तथा संपूर्ण सेवादल के सेवाधारी संत निरंकारी मंडल के आनंद टिंडवानी, दीपक मेघानी, रमेशलाल टिंडवानी, विमल दलवानी, करण टिंडवानी, दिपेश शादी, मनोज नवानी, सहित अन्यसेवाधारियों ने अथक प्रयास किए.