अमरावती

भक्तिधाम मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर

65 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

  • श्री लोहाणा नवयुवक मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.7 – श्री लोहाणा नवयुवक मंडल व्दारा मरीजों को रक्त की किल्लत न महसूस हो इस उद्देश्य को लेकर रविवार को श्री लोहाणा नवयुवक मंडल व्दारा रक्तदान शिविर का आयोजन बडनेरा मार्ग स्थित भक्तिधाम मंदिर के उमिया माता अन्नक्षेत्र हॉल में किया गया था. रक्तदान शिविर में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष देवेशभाई राजा, उपाध्यक्ष जयेश राजा, कमलेश गुप्ता, सचिन सागरभाई रायचुरा, सहसचिव हार्दिकभाई सोमय्या, कोषाध्यक्ष गौरव राजा, समन्वयक केतन सेठिया, कमलेश कारिया, सहकोषाध्यक्ष प्रतिक दासानी, पीआरओ निकुंज राजा, सदस्य जय सेता, आकाश बसानी, केतन सेठिया, तेजस पोपट, प्रकल्प प्रमुख तुषार पोपट, उमेश कारिया, निलेश खंदेडिया, शशांक राजा, प्रतिक आडतिया, करण दासानी, पीयुष सेठिया उपस्थित थे. इस अवसर पर 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर रक्तदान श्रेष्ठ दान का संदेश दिया.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु डॉ. धीरेंद्र आडतिया, डॉ. नदंकिशोर लोहाणा, किरीटभाई गाढिया, मंडल के पूर्व अध्यक्ष शैलेश आडतिया, ब्रजेश वसानी, पारस हिंडोचा, विश्वनाथ तन्ना, लोहाणा महाजन के अध्यक्ष जयेशभाई राजा, गुजराती समाज के सचिव अमृतभाई पटेल, अनिलभाई पंड्या, गोविंदभाई पटेल, राजेशभाई पोपट, राजू आडतिया, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, सिमेशभाई श्रॉफ, श्याम शर्मा, प्रमोद शर्मा, पीडीएमसी रक्तपेढी टीम की डॉ. सुप्रिया पाटिल, प्राजक्ता गुल्हाने, साहबराव अल्माबादे, परशुराम पवार, अमीत धारणे, हारेश खान ने विशेष रुप से योगदान दिया.

Back to top button