अमरावती

डागा कोचिंग क्लासेस में रक्तदान शिविर कल

अमरावती / दि. 3- स्थानीय शारदा नगर स्थित डागा कोचिंग क्लासेस में डॉ. प्रा. गिरीशकुमार नंदकिशोर डागा के जन्मदिन उपलक्ष्य में 4 मार्च 2023 को सुबह 8 से 12 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस उपलक्ष्य पर डॉ. प्रा. गिरीशकुमार डागा खुद भी रक्तदान करेंगे तथा विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए उत्साहित करेंगे. डागा कोचिंग क्लासेस की संचालिका वनिता गिरीशकुमार डागा ने लोगों से आग्रह किया है कि जब भी सोशल मीडिया पर रक्तदान से संबंधित किसी भी कार्यक्रम के बारे में पढे तो उसे नजरअंदाज करने की बजाय जरूरतमंदों की मदद करने को युवापीढी आगे आए आपका प्रयास किसी की जिन्दगी बचा सकता है. रक्त संकलन करने हेतु पीडी.एमसी अमरावती की टीम तथा रक्तदान समिति के अध्यक्ष भी महेंद्रजी भुतडा अपनी भूमिका निभायेंगे.

Back to top button