महात्मा फुले महाविद्यालय व चौधरी महाविद्यालय में रक्तदान शिबिर
आयपीएस थानेदार श्रेणिक लोढा ने किया उद्घाटन
-
राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग का आयोजन
वरुड प्रतिनिधि/दि.२४ – स्थानीय महात्मा फुले महाविद्यालय व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्र महात्मा फुले कला,वाणिज्य व सीताराम चौधरी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसका विधिवत उद्घाटन आयपीएस थानेदार श्रेणिक लोढा के करकमलों द्वारा किया गया. कोरोना महामारी के चलते दिनों दिन हो रही रक्त की किल्लत को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन रासोयो द्वारा किया गया था. जिसमें रासोयो के संचालक डॉ. राजेंद्र बुरंगे ने रक्तदान शिबिर के लिए अथक प्रयास किए.
रक्तदान शिबिर का विधिवत उद्घाटन आयपीएस थानेदान श्रेणिक लोढा के करकमलों द्वारा किया गया. रक्तदान शिबिर का प्रास्ताविक रासोयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अतुल वंजारी ने किया. उन्होंने अपने प्रास्ताविक में रक्तदान का महत्व विद्यार्थियों को समझाया. उसी प्रकार थानेदार श्रेणिक लोढा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वरुड पुलिस स्टेशन द्वारा चलाए जा रहे विविध उपक्रमों की जानकारी दी.
रक्तदान शिबिर में ५२ विद्यार्थी व युवकों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया. इस समय प्रा. किरण पवार, प्रा. राजेश झोटिंग, प्रा. डॉ. गिरधर रेड्डी, प्रा. सुंगध खंगार, प्रा. डॉ. आम्रपाली पाटिल, प्रा. डॉ. प्रियंका बेलसरे, ग्रंथपाल घोरपडे, प्रा. नलिनी बोडखे तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.