धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज के स्मृति प्रित्यर्थ में रक्तदान शिविर
अमरावती/दि.8– धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज के स्मृति प्रित्यर्थ में हर साल श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान की ओर से धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज बलिदान मास का आयोजन किया जाता है. फाल्गुन शुद्ध प्रतिपदा से फाल्गुन अमावस्या एक श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरी छत्रपति श्री संभाजी महाराज बलिदान मास का आयोजन करते है. औरंगजेब ने छल कपट से जिस दिन से छत्रपति श्री संभाजी महाराज को पकडा था. उस दिन से उनकी बलिदान तक अनेकानेक तडपाया करके कू्ररता पूर्वक उनकी हत्या की गई. फिर भी छत्रपति श्री संभाजी महाराज ने अपना धर्म नहीं त्यागा और पुरे विश्व में धर्मवीर कहलाये. उनके इसी त्याग को स्मरण करने हेतु श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरी बलिदान मास का पालन करते है. श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरी इस पूरे एक महिने तक किसी भी प्रकार का मिष्ठान नहीं खाते है. पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनते है. अपने सर का मुंडन करा कर अत्यंत सामान्य और परिश्रमपूर्वक इस पूरे महीने का निर्वहन करते है और शाम को नित्य नियम से पूरे महिने भर सामूहिक तौर पर धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पण करते है.
धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज के बलिदान मास के इसी कडी में आज श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान और श्रीमंत दगडूशेठ चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा राजापेठ बस स्टैंड पर रक्तदान शिविर एवं आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें बडी मात्रा में श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरियों ने सहभाग लिया. जिसमें बडी मात्रा में रक्तदान किया गया. इस समय आयोजित शिविर में प्रमुख उपस्थिति सुनील राणा, समाजसेवक चंद्रकुमार जाजोदिया, आनंद डीके व राजन आडतिया की रही. इस वक्त आयोजित आरोग्य निदान शिविर में नागरिकों के लिए अस्थिरोग एवं अन्य हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई. जिसके लिए डॉ. योगेश राठोड, डॉ. पंकज चव्हाण, डॉ. वंदना चौधरी का श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान को सहकार्य मिला. इसी प्रकार रक्तदान समिति अमरावती के श्री सिमेश श्रॉफ, अजय दातेराव, हरि पूरवार, प्रमोद शर्मा एवं पीडीएमसी की रक्तपेढी की डॉक्टरों की टीम की इस वक्त उपस्थिति रही.