पूर्व पार्षद स्व. प्रभाकर थेटे की स्मृति में रक्तदान शिविर
25 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान
* मित्र परिवार व संत गाडगे बाबा ब्लड बैंक का आयोजन
अमरावती/ दि. 9– पूर्व पार्षद स्व. प्रभाकरराव थेटे के द्बितीय पुण्यस्मरण दिवस पर स्व. प्रभाकरराव थेटे मित्र परिवार व संत गाडगेबाबा ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय साईनगर परिसर के अकोली मार्ग पर स्थित महाबैंक कॉलोनी सभागृह में रविवार को सुबह 9.30 बजे से किया गया था. रक्तदान शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर आदरांजली अर्पित की.
रक्तदान शिविर में जिले के पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, डॉ. रविन्द्र कडू डॉ. ललित भट, सतीश मोदानी, प्रदीप भागवत, राजेन्द्र वानखडे, सोपान गोडबोले, अनंत जोशी उपस्थित थे. सर्व प्रथम स्व. प्रभाकर थेटे की प्रतिमा को मान्यवरों ने पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया. और उसके पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ रक्तदान शिविर की शुरूआत की गई. रक्तदान शिविर में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर सामाजिक कार्यो में मित्र परिवार द्बारा दिए गये योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. रक्तदान शिविर के दौरान परिजनों व सहयोगी मित्रों ने शामिल होकर स्व. प्रभाकरराव थेटे को भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की.