अमरावती

स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर

76 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

  • सोमाणी परिवार व रक्त्तदान समिति का आयोजन

अमरावती/दि.13 – स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति में रविवार को व्यंकटेश लॉन परिसर स्थित वर्धमान नगर बी पॉजिटव निवास यहां सोमाणी परिवार व रक्तदान समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 76 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर उन्हें भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की. रक्तदान शिविर का उद्घाटन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. निलेश चांडक तथा रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन के पूर्वाध्यक्ष राजू मुंधडा के हस्ते किया गया. इस अवसर पर स्व. अशोक सोमाणी व स्व. सूरजदेवी भुतडा की स्मृति में पीडीएमसी अस्पताल को चार पेटियां भेंट स्वरुप दी गई.
इस अवसर पर राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष खोडके के हस्ते जरुरतमंद दिव्यांग सुरेश उदयभान मडावी को तीन पहिया साइकिल भेंट स्वरुप दी गई तथा प्रा. डॉ. रविकांत काले को भी सम्मानित किया गया. हर साल स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर व विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल रक्तदान शिविर का यह 35 वां साल था जिसमें 76 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की. रक्तदान शिविर में पीडीएमसी की डॉ. सुप्रिया पाटिल, सचिन काकडे, प्राजक्ता गुल्हाने, साहबराव अलमावादे, दिनेश चरपे, अमोल कुचे, हारीष खान, अमोल टेटू ने सेवाएं दी.
कार्यक्रम में सोमाणी परिवार के जयकिशोर सोमाणी, राजेंद्र सोमाणी, सतीश सोमाणी, नवरत्न सोमाणी, सुधीर सोमाणी, रोहित सोमाणी, लक्ष्मीकांत सोमाणी, गोपाल सोमाणी, आनंद सोमाणी, शरद सोमाणी, वेदांत सोमाणी, पूर्व पार्षद अविनाश मार्डिकर, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, विदर्भ कबड्डी असो. के जीतू ठाकुर, मनीष देशमुख, अजय बोंडे, अशोक हजारे, सतीश तिडके, निलेश शर्मा, महेश पिंजानी, सुनील शादी, उज्जवल देशमुख, शांती कुमार सारडा, यश खोडके, गोपाल बुब, नाना चौधरी, बालकिसन पांडेय,रवि देशमुख, विशाल धोटे, धीरेन गाला, शशांक हिवसे, रामगोपाल वर्मा, दयाशंकर केशरवानी, अविनाश कुर्‍हेकर, सुरेश लढ्ढा, महेश पांढरे, सिद्धार्थ चावरे, हरिश संतोषिया, आशीष शर्मा, मनद सोनी, चंदूलाल बजाज, नरेश डागा, संजय भुत, गिरीश लढ्ढा, संजय टावरी, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, सुनील अग्रवाल, सीमेश श्रॉफ, युसूफ भाई बारामतीवाले, किसनगोपाल सादानी, हुसैन कोठावाला, अली असगर अत्तरवाला, बुरहाद्दीन गोरावाला, कौदजोहर कोठावाला, तहा बारामतीवाला, अलमार बारामतीवाला, कुतूब बुरहानपुरवाला, ताहा अली, हर्ष चोपडा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button