
अमरावती/दि.20– स्थानिय राजापेठ स्थित दीपार्चन हॉल में 21 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक स्व.डॉ रामगोपाल तापडिया की स्मृति में तापडिया परिवार की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस रक्तदान शिवीर में शहर वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर रक्तदान कर स्व.डॉ रामगोपाल तापडिया को भावपूर्ण श्रध्दांजली देने का आग्रह तापडिया परिवार व्दारा किया गया है.