अमरावती

स्व. राजेंद्र दोडे की स्मृति में रक्तदान शिविर

111 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

  • नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन शाखा बडनेरा का आयोजन

अमरावती/दि.7 – नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन शाखा बडनेरा की ओर से यूनियन के पूर्व सचिव राजेंद्र दोडे की स्मृति में रेल स्थानक के रेस्टहाउस मेें भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया था. जिसमें 111 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में इर्विन अस्पताल की टीम व्दारा रक्त संकलन का कार्य कर रेल्वे मजदूर यूनियन शाखा की प्रशंसा की गई.
इस अवसर पर स्व. राजेंद्र दोडे परिवार एवं नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन शाखा व्दारा सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया व सभी रक्तदाओं का भुसावल मंडल सचिव आर.आर. निकम, सहायक मंडल अभियंता त्रिपाठी, बडनेरा रेल्वे स्थानक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल वेटे, शाखा प्रमुख तथा सलाहगार वकिल खान, शाखा अध्यक्ष एम.एस. लोहकरे, शाखा सचिव डी.एस. करसे, भुसावल के मुख्य कल्याण निरीक्षक जीतू पाटिल व्दारा प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Back to top button