वरूड/ दि.17– तहसील अंतर्गत आनेवाले राजुरा बाजार स्थित शिवशक्ति दुर्गा मंदिर में स्व. रूपेश गोमकाले की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 62 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपना कर्तव्य निभाया. इस अवसर पर पूर्व विधायक देवेन्द्र भुयार ने भी 51 वीं बार रक्तदान किया. पूर्व विधायक देवेन्द्र भुयार ने रक्तदान शिविर में कहा कि एक रक्त की थैली एक मरीज की जान बचा सकती है. इतनी ताकत रक्तदान में हैं. जिसमें सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए.
रक्तदान शिविर में डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के डॉक्टरों की टीम ने रक्त संकलन का कार्य किया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने, स्व. रूपेश गोमकाले मित्र परिवार, जगदगुरू नरेंद्रचार्य महाराज परिवार, शिवशक्ति मित्र परिवार, नवचैतन्य बहुउद्देशीय संस्था, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्था, अवतार मेहरबाबा सेवा संस्था व सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए.