अमरावती

टोम्पे महाविद्यालय में रक्तदान शिविर

41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

चांदुर बाजार-/ दि. 10 ज्ञानदान की तरह रक्तदान भी सर्वश्रेष्ठ दान है. इस संकल्पना से स्थानीय गोसी टोम्पे महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 41 विद्यार्थी रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शिक्षको को गुरू दक्षिणा दी. इस उपक्रम में महाविद्यालय की कला, वाणिज्य, विज्ञान शाखा के अध्यापक, कनिष्ठ महाविद्यालय, कम्युनिटी विभाग, रासेयो पथक ने सहभाग लिया.
रक्तदान शिविर में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की टीम ने सेवा दी. जिसमें डॉ. अंकिता भारती, डॉ. श्रृति उमाले, हंस खान, कृणाल बरघट, दिनेश चरपे, अतुल साबले, साहेबराव आलमबाधे, संजय दहीकर, अमित धरणे का सहभाग था. रक्तदान शिविर के पश्चात शिक्षक दिन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर तहसील स्वास्थ्य अधिकारी ज्योत्स्ना भगत द्बारा कोरोना काल में उत्कृष्ठ वैद्यकीय सेवा लिए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव भास्कर टोम्पे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर प्राचार्य डॉ. रामटेके, प्राचार्य डॉ. शैजव, डॅा. सिरसाठ, डॉ. प्रियदर्शनिी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. गुल्हाने ने किया तथा आभार डॉ. सातपुते ने माना.

Related Articles

Back to top button