अमरावती

युवा स्वाभिमान के वर्धापन दिन पर 12 को रक्तदान शिविर

3100 रक्तदाता करेंगे रक्तदान, विधायक व सांसद राणा दम्पति की संकल्पना

अमरावती दि.10 – कोरोना व ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मरीजों को खुन की कमी न हो, इस दृष्टि से युवा स्वाभिमान पार्टी के वर्धापन दिन के अवसर पर विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा की संकल्पना से राष्ट्रमाता जिजाऊ, स्वामी विवेकानंद जयंती, स्वर्गीय सीडीएस जनरल विपीन रावत, सिंधूताई सपकाल की स्मृति में स्थानीय सांस्कृतिक भवन में 12 जनवरी सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस महाशिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का आह्वान आयोजित पत्रवार्ता में किया गया.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, कोरोना के नियमों का पालन करते हुए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में 3100 रक्तदाता स्वयं स्फूर्ति से भाग लेकर रक्तदान करेंगे. सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र के साथ 32 जीबी का एक पेन ड्राइव, एक टीशर्ट व महिला रक्तदाताओं को एक साडी, ऐसा सम्मानभेंट विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा की ओर से युवा स्वाभिमान पार्टी व्दारा दिया जाएगा. इस शिविर में सामाजिक कर्तव्य निभाने वाले सेवाभावी युवक, युवती रक्तदान करने के लिए सामने आये, ऐसा आह्वान पत्रकार वार्ता में निलकंठराव कात्रे, प्रा.अजय गाडे, शैलेंद्र कस्तुरे, जयंतराव वानखडे, जितु दुधाने, संजय हिंगासपुरे, नितीन बोरेकर, विरेंद्र उपाध्याय, आशिष गावंडे, मिलिंद कहाले, सुमती ढोके, ज्योती सैरिसे, अनुप अग्रवाल, निलेश भेंडे, सचिन भेंडे, विलास वाडेकर, अभिजित देशमुख, पराग चिमोटे, गौतम हिरे, सद्दाम हुसैन, गणेश मारोटकर आदि ने किया है.

Back to top button