अमरावती

महामानवों को आदराजंलि देने 14 को रक्तदान शिविर

हेल्पलाइन तैयार करने का भी लिया गया निर्णय

  • शहर जिला कांग्रेस कमेटी का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार राज्य में बढ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले इन दोनो ही महामानवों की जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित करने हेतु 14 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजकमल चौक यहां पर सुबह 9 बजे से 1 बजे तक करने का निर्णय लिया गया है.
इस संदर्भ में आज प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिती में शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया था. सभा में रक्तदान शिविर के अलावा कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए व उन्हें उपचार संबंधित जानकारी देने व प्लाज्मा उपलब्ध करवाने के लिए एक हेल्पलाइन तैयार करने का भी निर्णय सभा में लिया गया.
अमरावती शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस सभा में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, उपाध्यक्ष संजय वाघ, महामंत्री मनोज भेले, कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राजा बांगडे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निलेश गुहे, महासचिव सागर देशमुख, समीर जवंजाल, महिला कांग्रेस अध्यक्षा देवयानी कुर्वे, पार्षद शोभा शिंदे, एनएसयूआय शहर अध्यक्ष त्रग्वेद सरोदे, अल्पसंख्याक सेल अध्यक्ष अ. रफीक, एड. जिया खान, सुरेश रतावा, आकाश तायडे, रफीक भाई, शम्स परवेज, मनोज पावडे, रज्जू बाबा, संदेश सिंघई, असलम सलाट, अतुल कालबेंडे, अनिल माधोगडिया, अभिनय अभ्यंकर, बबलू वाडेकर, मुकेश छांगाणी, भास्करराव रिठे, सुरेश कनोजिया, बिलाल खान, डॉ. जुबैद अहमद, गुड्डू अमीद, अली तालीम, हाजी रफीक, शाहीन शाह, राजेश चव्हाण, राजेश ठाकूर, निसार अहमद मंसूरी, शेख हुसैन बगदादी, प्रकश पहुरकर, संजय बोबडे, भैय्यासाहब निचल, नसीम खान, अर्चना सवई, मो. आरीफ मास्टर, शकील अहमद, गजानन राजगुरे सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button