अमरावतीमहाराष्ट्र

केएल कॉलेज में 18 को रक्तदान शिविर

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी व केएल कॉलेज का आयोजन

अमरावती /दि.15– श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति की ओर से संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की ओर से समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आगामी 18 फरवरी को रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्व. शंकरलाल राठी सभागृह में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना व लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
इस पुनीत कार्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और आम नागरिकों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है. रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष वसंत कुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविन्द लाहोटी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र राठी, सचिव सुशील लड्ढा एवं प्राचार्य डॉ विजयकुमार भांगडिया ने सभी से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लें और रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं. आपकी एक छोटी-सी पहल किसी की जिंदगी बचा सकती है.

Back to top button