अमरावतीविदर्भ

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

नांदगांव में १५१ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, युवा सेना का सफल आयोजन

प्रतिनिधि/दि.३०

नांदगांव खंडेश्वर – कोरोना के बढते संक्रमण के कारण राज्य में रक्त की कमी न हो, इसलिए शिवसेना प्रमुख व राज्य की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. समिपस्त नांदगांव खंडेश्वर में युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोडकर के नेतृत्व में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें १५१ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर जिले के पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा कि, रक्तदान यह एकता का प्रतिक है. युवकों ने हमेशा रक्तदान करना चाहिए. राज्य के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस समय गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का व कोरोना काल में काम करने वाले अधिकारियों का व सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाले उमेश परसजनकर का सत्कार किया गया. रक्तदान शिविर में महिला, पटवारी, वकील संग पुलिस कर्मचारी व शिक्षकों ने सहभाग लिया. प्रत्येक रक्तदाताओं को युवा सेना की ओर से एक वृक्ष और प्रमाणपत्र दिया गया. रक्तदान शिविर समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद अनंत गुढे ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में तहसीलदार पियुष चिवंडे, विनोद खेडकर, थानेदार संतोष भंडारे, थानेदार पडघान, बाबसाहब राने, विलासराव सावदे, समृद्धि महामार्ग के व्यवस्थापक पांडे, शोभाताई लोखंडे, रेखा नागोलकर, प्रमोद ठाकरे, प्रविण चौधरी, श्रीकृष्ण सोलंके, सुरेश राजगुरे उपस्थित थे. रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सरपंच गोकुल राठोड, मधुकर कोठारे, पवन ठाकरे, रोशन कडू, अनिकेत मोरे, पवन पुसदकर, आशिष हटवार, शुभम ढाकुलकर, पवन शिरभाते, भुमेश्वर मोरे, निलेश मारोडकर, अमोल मानकर, विशाल विस्थले, विशाल बसवनाथे, रोशन भातकुलकर, श्याम मुले, भाष्कर सोनटक्के, दिनेश शाल, संदिप अंभोरे, मनोज बनारसे, भावेश भांबुरकर, तेजय जवलकर, अक्षय मुले, अंकुश रावेकर, देवेंद्र कंटाले, अमर डोखे, गौरव भिमटे, अनुप काकडे ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button