अमरावती/ दि.8 – स्थानीय इर्विन चौक पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा परिसर में आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र गवई स्वयं उपस्थित थे. डॉ. राजेंद्र गवई ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में रक्त की कमी न हो इस दृष्टि से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई. रक्तदान शिविर में डॉ. गवई के सैकडों समर्थकों ने बढचढकर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
देशभर के सभी राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व्दारा स्थापित की गई थी. जिसे पूर्व अध्यक्ष दादासाहब गायकवाड, पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यपाल दादासाहब गवई ने इसे आगे बढाया उसके पश्चात पार्टी के लिए अपना संपूर्ण जीवन डॉ. राजेंद्र गवई ने पार्टी के लिए दिया उनके जन्मदिन पर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर रिपाई के वंसतराव गवई, अर्जुन खंडारे, प्रल्हाद खंडारे, शंकर प्रधान, जिलाध्यक्ष हिम्मतराव ढोले, राहुल गवई, तेजस अभ्यंकर, सतीश डोगंरे, संदीप मानकर, अनिल गवई, गौतम नाईक, अजय तिवारी, निलेश वानखडे, देवीदास मोरे, सचिन मोहोड, संजय गायकवाड, देवानंद शिरसाट, नागोराव भटकर, रोशन गवई, शेषनाग गजभिए, चंद्रशेखर थोरात, केशव वानखडे, सुमित ढोले, आनंद खातरकर, आकाश गडलिंग, सवित भटकर, आकाश टेभूंर्णे, संगीता गायकवाड, पंचफुला जामनीक, रेखा इंगले, इंदू वाकोडे, रेखा नाईक, पायल मानकर सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.