अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

विद्याभारती महाविद्यालय में किया गया था आयोजन

अमरावती/ दि.20 – स्थानीय कैम्प परिसर स्थित विद्याभारती महाविद्यालय में सोमवार को देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटील के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी व वाणिज्य विभाग की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर कार्यक्रम में विद्याभारती शैक्षणिक संस्था के सचिव डॉ.अशोक चव्हाण, डॉ.पंजाबराव देशमुख मेमोरियल वैद्यकीय महाविद्यालय के संचालक डॉ. पी.आर.सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ.ए.टी.देशमुख, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.प्रज्ञा येनकर, फार्मसी की प्राचार्या डॉ.ए.टी.पांडे, प्रतिभाताई पाटील शिक्षण शास्त्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.बी.शिरभाते, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ प्रबंधन परिषद के सदस्य डॉ.ए.डी.चव्हाण, कर्नल अनुप रावल, कर्नल पी.राजनारायण, लेफ्टनेंट कर्नल एम.के.सिंग, सीओथ्र्ाी महासिग्नल कंपनी के डॉ.विशालसिंग शेखावत के अलावा रक्तदान समिति के प्रमुख महेंद्र भुतडा मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में वैराग्यमूर्ति संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस समय एनसीसी के कैप्टन डॉ.एम.एम.राठोड, वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ.एस.बी.कडू, एनएसएस के प्रभारी प्रा.अर्थर इकबाल, प्रा.अमित इंगोले, प्रा.जयंत बनसोड ने सहयोग दिया. महाविद्यालय के विविध विभागों के छात्रों के अलावा एनसीसी कैंटेड व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने रक्तदान शिविर में सहभाग लिया. शिविर में पीडिएमसी टीम के डॉ.सुप्रीया पाटील, हारिस खान, साहेबराव अलमावदे, अमोल कुचे, अमित धोरणे, प्राजक्ता गुल्हाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संचालन प्रा.पूजा सावसाकडे ने किया. आभार प्रा.सागर रायचुरा ने माना. शिविर में महाविद्यालय के विविध विभाग के विभाग प्रमुख, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button