धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१९ – महेश नवमी के उपलक्ष्य में माहेश्वरी हितकारक संघ की ओर से शनिवार को कोविड मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में महिला-पुरुषों ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया. बता दें कि प्रति वर्ष महेश नवमीं के उपलक्ष्य में माहेश्वरी संघ की ओर से बड़े पैमाने पर सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर माहेश्वरी हितकारक संघ ने कोविड मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी भवन में किया. इस समय कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया गया.
शिविर को एड. रमेशचंद चांडक, विजयप्रकाश भैय्या, अशोक मुंदड़ा, प्रेमचंद मुंदड़ा, लक्ष्मीनारायण चांडक, चंद्रशेखर राठी, दिलीप भंडारी सहित अन्य ने भेंट दी. माहेश्वरी हितकारक संघ के मनिष मुंधडा, प्रसन्न भंडारी, गिरीश भूतड़ा, दीपक राठी, सुभाष मुंदड़ा, दीपक केला, तरुण राठी, राजेश झंवर, राधेश्याम मुंदड़ा, प्रवीण पनपालिया, योगेश मूंदड़ा, आकाश पनपालिया, अभय मूंदड़ा, संतोष राठी, दर्शन राठी, राधेश्याम चांडक, प्रवीण पनपालिया ने सहयोग दिया. शिविर में अमरावती के पंजाबराव देशमुख ब्लड बैंक की डॉ. प्रियंका चांडक, विजय दशस्त्र, अमोल कूचे, हरीश खान, संजय दहीकर, परशुराम पवार, अमोल तेटू ने रक्त संकलन का काम किया.