अमरावती

विधायक बच्चू कडू के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

प्रहार जनशक्ति का आयोजन

दर्यापुर/ दि. 6– स्थानीय पुष्पक अस्पताल में विधायक बच्चू कडू के जन्मदिन पर प्रहार जनशक्ति द्बारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर 12 वीं की परीक्षा में तहसील में प्रथम आने पर राईट इंद्रजीत राजपूत का सत्कार भी किया गया.
इस समय प्रहार के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर, तहसील प्रमुख बापूसाहेब साबले, आकाश घटाले, किरण होले, इंद्रजीत राजपूत, प्रवीण कासारकर, ऋषि धाबे, तेजस गणेशपुरे, अनूप गावंडे, हीरालाल इंगले, रितेश बारहाते, रोहित गवई, सुमित दहेनकर, मंगेश सावले, रामकृष्ण टाले, पवन वाकोडे उपस्थित थे.

Back to top button