* जरूरतमंदों के लिए खून की हर बूंद पहुंचाने का लिया संकल्प
अमरावती/ दि. 4–खुराना परिवार के सुपुत्र रोहित खुराना का जन्मदिन खुराना परिवार ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया. इस अवसर पर उनके मित्र परिवार व परिजनों सहित 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी और जरूरतमंदों के लिए खून की हर बूंद पहुंचाने का लिया संकल्प
स्थानीय कैम्प स्थित रिफार्म क्लब यहां मंगलवार की सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ. सर्वप्रथम रोहित खुराना ने केक काटकर बडो का आशीर्वाद लिया. रक्तदान शिविर में सुनील खुराना, उषा खुराना, रोहित खुराना, डिंपल खुराना, अमराया खुराना के साथ मित्र परिवार और परिजन उपस्थित थे. रक्तदान शिविर में रोहित खुराना के परिजनों व मित्र परिवार सहित 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने रक्तदान समिति अध्यक्ष महेन्द्र भूतडा, रमेश ठाकुर, अजय दातेराव, शैलेश चौरसिया, सुनील अग्रवाल के साथ डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक टीम की डॉ. चैत्राली अहेवार, हारिज खान, वंदना चौधरी, नीलेश चौंखडे, प्रतीक नेवारे, रूपेश देशमुख ने विशेष सहयोग दिया. वहीं शहर के गणमान्यों में रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट, नितिन मोहोड, संजय शेलके, अमित जमोधे, सूरज बजाज, राहुल बजाज, कुलदीप सिंह मोघा, विक्की शर्मा, प्रदीप चड्डा, राहुल चड्डा, रेणु चड्डा, निशा चड्डा, मदनलाल मोगा, सुदेश मोगा, आशीष मोगा, शिखा मोगा, जगदीशलाल छाबडा, बलराज छाबडा, कमलेश छाबडा, राजीव छाबडा, राजेश छाबडा, प्रियंका छाबडा, पंकज छाबडा, विवेक छाबडा, दिनेश सचदेवा, रिना सचदेवा, विशाल सचदेवा, त्रिशा सचदेवा, अंकित चड्डा, लॉयंस क्रीमियम प्रीमियम के सभी सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, डॉ. पंकज घुडियाल, डॉ. निक्कू खालसा, डॉ. आनंद काकानी, गोपाल भैया, अध्यक्ष राहुल चड्डा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अनिल कालबांडे, रतनसिंघ बग्गा, राजसिंघ छाबडा, हर्षद जावरकर, मनीष दारा, रोहित खुराना, प्रीयेश पोपट, कल्पेश नाहटा, रविश सरवैया, अंगद देशमुख, संजय देशमुख, कपिल खरपे, गौरव सिसोदिया आदि उपस्थित थे. इन सभी ने रोहित खुराना को शुभकामनाएं दी.