अमरावतीमहाराष्ट्र

संत कंवरराम साहिब जयंती महोत्सव पर रक्तदान शिविर

60 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

* सिंध युवा मंच का आयोजन
अमरावती/दि.14– सिंधी समाज के आराध्य व अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 140 वें जयंती महोत्सव पर रविवार को सिंध युवा मंच द्बारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर में 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. स्थानीय भानखेडा मार्ग पर स्थित संत कंवरराम धाम में रविवार की शाम 7.30 बजे से सिंध युवा मंच की ओर से व डॉ. सी.के. दारा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर संत कंवरराम धाम के गद्दीनशीन संत सांई राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ के सानिध्य में प्रतिदिन अखबार व वृत्त केसरी के संस्थापक संपादक नानक आहुजा, एड. वासुदेव नवलानी, पूज्य पंचायत कंवरनगर अध्यक्ष व सभी कार्यकारिणी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सिंध युवा मंच द्बारा पिछले 25 सालों से लगातार संत कंवरराम साहिब के जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में संत कंवरराम साहिब जन्म वर्ष के अनुसार रक्त संकलन का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है. इस साल भी संत कंवरराम साहिब के 140 वें जयंती महोत्सव पर ये आयोजन किया गया है. जिसमें इस साल सिंध युवा मंच ने 140 यूनिट रक्त संकलन का मानस रखा है.
रविवार को आयोजित शिविर में 60 यूनिट रक्त संकलित किया गया. जिसमें सिंधी समाज की महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी रही. महिलाओं ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि रक्तदान शिविर को विशेष रूप से सहयोग देनेवाले प्रायोजक केशवानी द्बारा रक्तदान करनेवाले हर रक्तदाता को आकर्षक उपहार प्रदान किए गये. साथ ही सिंध युवा मंच द्बारा उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गये.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने सिंध युवा मंच अध्यक्ष सुनील डेंबला, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सचिव प्रवीण आहुजा, उपाध्यक्ष राजेश चावला, दीपक तलडा, कार्यकारिणी सदस्य राजेश नानवानी, उज्वल वालेच्छा, जगदीश दौलतानी, सुधीर रायचंदानी, राजा शादी, बलदेव बजाज मुकेश खत्री, राजेश खत्री, हरीश करवा, तरूण बुधलानी, बंटी सेवानी, मनीष केशवानी, संजय नानवानी, अजय सोजरानी, रोहन हरवानी, मीत खत्री, रोनित शादी, पवन बजाज, डॉ. अनिल बजाज, कपिल बख्तार, दीपक हरवानी, मनोज हरवानी ने अथक प्रयास किए.

* रक्तदान शिविर का आज अंतिम दिन
संत कंवरराम साहिब के जन्मोत्सव पर इस साल 140 यूनिट रक्त संकलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसमें रविवार को 60 यूनिट रक्त संकलन किया गया. 80 यूनिट रक्त संकलन शेष है. आज मंगलवार रक्तदान शिविर का अंतिम दिन है. आज शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर लक्ष्यपूर्ति करने का आवाहन सिंध युवा मंच द्बारा किया गया है.

 

Back to top button