अमरावती

सावित्रीबाई फुले जयंती पर रक्तदान शिविर

आईएमएस महाविद्यालय व जॉयंटस ग्रुप का आयोजन

वरुड प्रतिनिधि/दि.16 – स्थानीय आईएमएस महाविद्यालय व जॉयंटस ग्रुप ऑफ वरुड के संयुक्त तत्वावधान में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविड योद्धाओं का सत्कार भी किया गया. रक्तदान शिविर में 124 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रा.डॉ. राजेश बुरंगे, प्रा.डॉ. समीर राउत, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. पी.पी. पानसे, शेंदूरजणाघाट के स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा. डॉ. रामदास फुलारी, डॉ. मनोहर आंडे, डॉ. प्रविण चौधरी, डॉ. चरण सोनारे, डॉ. आनंद झामरे, डॉ. प्रफुल्ल होले, जॉयंटस ग्रुप ऑफ वरुड के अध्यक्ष विवेक बुरे, प्राचार्य किशोर तडस, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अमरदिप खाडे, प्रा. सौरभ आकोटकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button