अमरावती

सहकार नेता विलास महल्ले के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

बजरंग गणेश उत्सव मंडल व ग्रामवासियों का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – सहकार क्षेत्र में अग्रणी वरिष्ठ कांगे्रस नेता विलास महल्ले के जन्मदिन पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन बजरंग गणेश उत्सव मंडल व ग्रामवासियों व्दारा किया गया था. सहकार नेता विलास महल्ले के जन्म दिन पर कठोरा बु. ग्रामपंचात में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिसमें ग्रामपंचायत की ओर से 4200 वृक्ष लगाने व 21 लोगों को रोजगार देने का संकल्प लिया गया.
विलास महल्ले के 64 वें जन्मदिन पर 68 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर कोरोना योद्धा के रुप में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र कर्मचारी, जिप शाला के दीक्षित सर, ग्रामसेवक भोपाले मैडम का शाल व श्रीफल प्रदान कर विलास महल्ले के हस्ते सत्कार किया गया. इस समय खरीदी-बिक्री संस्था अध्यक्ष प्रशांत कालबांडे, जेष्ठ नागरिक व पूर्व सरपंच भास्करराव कालबांडे, पूर्व सरपंच मनोहरराव महल्ले, पूर्व ग्राप सदस्य प्रमोद ठाकरे, ग्राप कठोरा बु. के सरपंच मंगेश महल्ले, ग्राप सदस्य विनोद भालेराव, प्रवीण अलसपुरे, राजेंद्र कालबांडे, जया कालबांडे, प्रतिभा ठाकरे, अर्चना निमकर, निलेश कालबांडे, सागर ठाकरे, किरण महल्ले आदि उपस्थित थे.

Back to top button