अमरावतीमहाराष्ट्र

वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

201 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

मोर्शी /दि. 21– स्थानीय उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन उपजिला अस्पताल व रक्तदाता समिति की ओर से किया गया था. रक्तदान शिविर में 201 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर आदर्श निर्माण किया. रक्तदाताओं को टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ. प्रमोद पोतदार का शहर की सामाजिक संगठनाओं और पदाधिकारियों की ओर से भेंटवस्तू व शाल-श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इस रक्तदान शिविर में डॉ. प्रमोद पोतदार और उनकी पत्नी सौ. मनीषा पोतदार ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया.
उपजिला अस्पताल में डॉ. प्रमोद पोतदार व कार्याध्यक्ष मिलिंद ढोले के नेतृत्व में रक्तदान शिविर की शुरुवात की गई. कोरोना के बाद अब जिले में रक्त की कमी होने की वजह से मरीजों को दिक्कते आ रही थी. मरीजो को सहज रक्त उपलब्ध हो, इस उद्देश्य को लेकर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 201 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज के सामने आदर्श स्थापित किया. सर्वप्रथम डॉ. प्रमोद पोतदार के हस्ते केक काटा गया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी गई.
इस समय डॉ. दीपक ढोले, डॉ. विजय वानखडे, मिलिंद ढोले, भाजपा भोई समाज संगठना अध्यक्ष रवि मोरे, सामाजिक कार्यकर्ता बाबाराव जाधव, कृष्णा वाघमारे, नीलेश रोडे उपस्थित थे. रक्तदान संकलन करने में उपजिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार व उनकी टीम तथा जिला सामान्य अस्पताल अमरावती के डॉक्टरों की टीम ने सहयोग दिया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने डॉ. सागर श्रीराव, डॉ. किरण कुर्‍हाडे, डॉ. सोज्वल पोहोकार, मोहन मडघे, डॉ. पंकज बुले, पत्रकार गजानन ढोंगे, संजय उल्हे, अशोक देशमुख, विठ्ठल वंजारी, ज्योतिप्रसाद मालवीय, बंडू जिचकार, जयकुमार गावंडे, रवींद्र गुल्हाने, अंकूश घारड, राजा बडोदेकर, डॉ. आशीष पाटिल आदि मान्यवरों ने व अस्पताल के कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button