अमरावती/दि.20– रेडिएंट परिवार के आधारस्तंभ स्व.बालकिसन काकाणी ‘बाबूजी’ के प्रथम पुण्यस्मरण पर कल्याण नगर परिसर के रेडिएंट सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रक्तदान कर रक्तदाताओं ने सेवा दी. रविवार की सुबह 10.30 बजे रेडिएंट रिहैबिलिटेशन सेंटर की दूसरी मंजिल पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अस्पताल के प्रमुख डॉ.आनंद काकानी, डॉ.अनुराधा काकानी, डॉ.सिकंदर अडवाणी, डॉ.सीमा अडवाणी, डॉ.पवन अग्रवाल, डॉ.माधुरी अग्रवाल, के साथ डॉ. भूषण सगणे, डॉ.परिक्षित ठाकरे, डॉ.प्रणित काकडे, सुभाष अग्रवाल बाबुजी, विमल काकानी, गोपाल टावरी, संतोष बेहरे, हरीश कुकलकर, राहुल कुकलकर, पवन इंगोले, सैयद साबिर, सैयद मोबीन, वैष्णवी गुल्हाने, लता लोखंडे व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. रक्तदान जैसे बहुमूल्य कार्य में योगदान देना ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए करीब 14 सदस्य इस रक्तदान शिविर में सहभागी हुए. शिविर को सफल बनाने के लिए डॉ.पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की टीम ने विशेष सहयोग दिया.