अमरावती

शिवराज्याभिषेक दिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर

आरएसएस सेवा प्रकल्प का आयोजन

  • 69 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

अमरावती/दि.8 – शिवराज्याभिषेक दिन के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा प्रकल्प तपोवन नगर द्बारा हेमंत नृत्यकला मंदिर श्याम नगर चौक यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका नगर संघ चालक अशोक बोंडे ने की. इस अवसर पर सेवा प्रमुख तपोवन नगर के अविनाश भोजपुरे, दिलीप झाडे महानगर संघ चालक सुधीर सरोदे, शेखर केलकर, गोपाल सोनकुसरे सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रक्तदान शिविर में सामाजिक दायित्व निभाते हुए 69 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया इस समय विवेक धर्माले, अंकुश उमप द्बारा अल्पावधी में ऑक्सीन प्लांट स्थापित किए जाने पर तथा शंतनु भोजापुरे तथा विवेक धर्माले द्बारा प्लाज्मा दान किए जाने उसी प्रकार किरण पाली द्बारा 70 वीं बार रक्तदान किए जाने पर सत्कार किया गया. रक्तदान शिविर में कोरोना की पार्श्वभूमि पर जिला प्रशासन द्बारा दिए गए सभी नियमों का पालन किया गया. रक्तदान शिविर में सहयोग दिए जाने पर तपोवन नगर कार्यकारिणी की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया.

Back to top button