अमरावती/दि.2- जनकल्याण सेवा संस्था व्दारा संचालित डॉ. हेडगेवार अस्पताल- भाराणी मेमोरियल क्रिटिकल केयर युनिट के 12 वर्ष पूर्ण होने पर संत गाडगेबाबा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें डॉक्टरों सहित 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. सर्वप्रथम संस्थाध्यक्ष अजय श्रॉफ के हस्ते गाडगेबाबा ब्ल्ड बैंक के रक्तदान संकलन अधिकारी डॉ. अनिल कविमंडन, डॉ. मानसी कविमंडन की उपस्थिती में दीप प्रज्वलन कर शिविर का प्रारंभ किया गया.
साल 2024 अस्पताल का तपपूर्ति वर्ष है. जिसमें सामाजिक दाईत्व निभाने के उद्देश्य को निभाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. वरिष्ठ डॉ. मानसी कविमंडन की पहल पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. राजेश इंगोले, डॉ. शाम गिरी, डॉ. विवेक अलटकर आदि ने सहयोग दिया.
डॉक्टरों सहित अनेकों ने किया रक्तदान
डॉ. हेडगेवार अस्पताल के तपपूर्ति वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में वरिष्ठ स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. अंजली घिके, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित पात्रीकर, फिजीशियन डॉ. भाविक चांगोले, डॉ. विवेक अलटकर, डॉ. आकाश जयस्वाल सहित संकेत सहारे, पंकज पथे, वैभव सालबर्डे, सौरभ लांडगे व अस्पताल के कर्मचारियों ने रक्तदान किया.