सांसद रक्तदान शिविर तहत शंकर मंदिर संस्थान में हुआ रक्तदान शिविर
अनेको भाविक श्रद्धालुओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से किया रक्तदान

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावतीदि. 17 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत कल रविवार 16 मार्च को स्थानीय रहाटगांव स्थित श्री शंकर मंदिर संस्थान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. गत रोज शंकर मंदिर संस्थान में पूर्व सांसद अनंत गुढे द्वारा आयोजित प्राणप्रतिष्ठा व कलशारोहण समारोह के साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ. जिसमें अनेकों गणमान्यों एवं भाविक श्रद्धालुओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से उपस्थित रहकर रक्तदान किया.
इस अवसर पर उज्जैन पीठ के श्रीश्री सर्वधर्म सिंहासनाधिश्वर सद्गुरु सिद्धलिंगराज देव शिवाचार्य महास्वामी, साखरखेर्डा मठ (बुलढाणा) के सद्गुरु सिद्ध चैतन्य शिवचार्य महाराज, नेरपिंगलाई मठ के शिवशंकर शिवाचार्य महाराज, वेदांताचार्य शिवभूषण सद्गुरु डॉ. विरुपाक्ष शिवाचार्य महाराज वेदांताचार्य शिवाचार्य रत्न, सद्गुरु सिद्धलिंग शिवाचार्य महाराज, साखरखेर्डेकर बाबा, मुरुडसिद्ध शिवाचार्य दिगंबर स्वामी, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, धर्मादाय सहआयुक्त संभाजी ठाकरे, चिखली के पूर्व विधायक राहुल बेंदरे, जिलाधीश सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, धर्मदाय उपायुक्त नवनाथ जगताप, पूर्व महापौर विलास इंगोले व पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. साथ ही इस समय समय सांसद प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, प्रदीप चोपडे व मोहन जाजोदिया सहित जिला सामान्य अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले एवं ब्लड बैंक के मिलिंद तायडे व उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.