अमरावती

जेसीआय सप्ताह द्वारा रक्तदान शिबिर का आयोजन

जेसीआय अमरावती सेंचुरियन का समाजिक उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – जेसीआय अमरावती द्वारा हर साल जेसीआय सप्ताह का आयोजन किया जाता है. सप्ताह अंतर्गत पूरे सप्ताह में सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल ९ सितंबर से १५ सितंबर तक सप्ताह मनाया जा रहा है. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर शासकीय नियमों का पालन कर सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें जेसीआय सप्ताह का संयोजक डॉ. आदित्य मार्कंडेय, डॉ.अध्याय अध्यक्ष प्रकाश तनवानी के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए है. जिसमें कोरोना महामारी संकट काल में लोग रक्त की कमी से जूझ रहे है. ऐसे जरुरतमंदों के लिए भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन राजापेठ स्थित दिपार्चन हॉल सुबह ८ बजे से में किया गया है.
स्व. नारायणदास पनपालिया की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिबिर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर रक्तदान और कोरोना बाधित मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करने का आहवान आयोजकों द्वारा किया जा रहा है. इस भव्य रक्तदान शिबिर को सफल बनाने के लिए जेसीआय के वरिष्ठ मार्गदर्शक के नेतृत्व में राजेश खंडेलवाल, उमेश पनपालिया, संजय लढ्ढा, गोपाल राठी, मयूर झंवर, सागर धनोडकर, राजेश राठी, मनोज कालानी, जेसीआय के अध्यक्ष प्रकाश तनवानी, प्रकल्प संयोजक डॉ. आदित्य मार्कंडेय, जेसीआय के सचिव हर्षित पच्चीगर, सहसंयोजक फणिंद्र वाडकर, अमित मंत्री, गोपाल सोनी, स्वप्रील लढ्ढा, उल्लास घराग, आलेख खंडेलवार, राहुल खंडेलवाल, अनिरुद्ध राठी, अमोल अग्रवाल, सीमेन श्रॉफ, नरेश खानजोडे ने अथक प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button