अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान शिविर तहत अलीम नगर में हुआ रक्तदान शिविर

अनेकों गणमान्यों की रही उपस्थिति, स्वयंस्फूर्त हुआ रक्तदान

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 19- भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत आज शेख यूसुफ ने अलीम नगर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में अनेकों मुस्लिम समाजबंधुओं स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान कर समाज के समक्ष बेहतरीन उदाहरण रखा.
विशेष उल्लेखनीय रहा कि, अलीम नगर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे की विशेष उपस्थिति रही. जिन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर शेख यूसुफ की सरासना करने के साथ ही उन्हें इसी तरह से समजोपयोगी कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया. साथ ही इस शिविर में रक्तदान करनेवाले मुस्लिम समाजबंधुओं का भी अभिनंदन करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी.
अलीम नगर परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में सांसद रक्तदान अभियान के प्रणेता भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे सहित आयोजक शेख यूसुफ, मोहम्मद नदीम उर्फ बबलूभैया, जमीरोद्दीन काझी, आरिफ हुसैन, फरदीन खान, सोनू खान, मो. यूसुफ, शहबाज खान, हरबाज खान, आबिज खान, सोनू खान, राजा खान, इद्रीस हुसैन, तनवीर खान, उमेर अली, मो. सोनू, मो. शामी व बबलू खान के साथ ही सांसद प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, अनिल पाटिल, धीरज चौधरी, गिरीश काले व चंद्रकांत आठल्ये आदि उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

Back to top button