* बर्तन बाजार युवक मंडल का उपक्रम
अमरावती/ दि. 20– आधुनिकीकरण में अब मनुष्य शरीर के कई अंग कृत्रिम रूप से तैयार किए जा सकते है. लेकिन मनुष्य के शरीर में तैयार होने वाला खून लैब अथवा आर्टिशियल रूप से तैयार करना संभव नहीं है. इस बात को ध्यान में रखते हुए रक्तदान समिति ने जो अभियान शुरू किया है. उसे अब शहरवासियों का उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिलने लगा है. लगभग 30 वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज को संदेश देनेवाला बर्तन बाजार युवक मंडल ने इस साल भी नववर्ष का स्वागत करते हुए अपनों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपना कर्तव्य निभाया.
स्थानीय भाजी बाजार स्थित जैन मंदिर के समीप सभागृह में आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व महापौर विलास इंगोले, महेन्द्र गांधी, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेन्द्र भूतडा, सराफा असोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली उपस्थित थे. सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन कर व प्रतिमा का पूजन के साथ रक्तदान शिविर की शुरूआत हुई. दोपहर 3 बजे तक 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया.
रक्तदान शिविर में हरी पुरवार, हरीश गांधी, मुकेश ओझा, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, रामनारायण सोनी, महेंद्र भंसाली, शैलेश जैन, मनीष सिंघवी, निखिल जैन, गिरीराज पुरोहित, आशीष पुरोहित, राजेश छांगाणी, मनीष बोहरा, महेंद्र चांडक, राकेश सराफ, अतुल भंडाली, महावीर कटारिया, रेखा शेंद्रे, सतीश शेंद्रे, विधि पुरवार, अनुराग पुरवार, गोपी डाबी, बंडु मदनकर, प्रथमेश खंडेलवाल, शरद कोनडाले, रोहित सोनी, आकाश सोनी, श्याम तिवारी, अदनान दवावाला, विक्रम सोनी, अर्पित पुरवार, राहील गांधी, कुणाल गांधी, पीयूष गांधी, धवल थोरात, ओम थोरात, भूषण पायघन, मार्मिक रावल, जवाहर गांधी, हर्ष मानेकर, रक्तदान समिति के अजय दातेराव, सीमेशभाई श्राफ, उमेश पाटनकर, पीडीएमसी ब्लैड बैंक की डॉ. चैत्राली अहेरवार, वंदना चौधरी, स्वाती चुडे, नीलेश चौखंडे, संजय दहीकर, प्रतीक नेवारे, सतीश गाडे, आदि उपस्थित थे.