अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत चिखलसावंगी में हुआ रक्तदान शिविर

आशा चैरिटेबल ट्रस्ट व डीएमएक्स ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन

* विधायक चंदू यावलकर की पहल पर कई मरीजों की हुई निशुल्क स्वास्थ जांच
* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 17 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत कल रविवार 16 फरवरी को चिखलसावंगी गांव में स्थित शंकरगीर महाराज मंदिर संस्थान में रक्तदान शिविर के साथ ही स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया. मोर्शी-वरुड क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर के नेतृत्व में आशा चैरिटेबल ट्रस्ट व डीएमएक्स ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान एवं स्वास्थ जांच शिविर में संबंंधित क्षेत्र के अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया. साथ ही इस शिविर में 350 मरीजों की स्वास्थ जांच एवं 400 मरीजों की नेत्र जांच की गई. इस अवसर पर सांसद अनिल बोंडे की प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, नितिन गुर्जर सहित डीएमएक्स ग्रुप के संस्थापक रितीक मालपे, सरपंच स्वाती चिखले, प्रजय कलसकर, ऋषिकेश सावरकर, राजेंद्र राऊत, स्वराज राऊत, हरीश सुर्वे, नारायण भुसारी, संकेत बेलसरे, गोपाल चोपडे, चेतन लेकुरवाले, उमेश कलसकर व योगेश जांभोले के साथ ही चिखलसावंगी गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

Back to top button