अमरावती

कापूसतलनी में रक्तदान शिविर का आयोजन

48 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

  • संभाजी बिग्रेड का उपक्रम

अंजनगांव सुर्जी/प्रतिनिधि दि.२२ – कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण राज्य भर में रक्त की किल्लत निर्माण न हो इसके लिए संभाजी बिगे्रड रक्तदान करने में संपूर्ण राज्यभर में तत्पर है. संभाजी बिग्रेड के जिलाध्यक्ष शुभम शेरकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संभाजी बिग्रेड द्बारा कापूसतलनी में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 48 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
संभाजी बिग्रेड शाखा रत्नापुर कापुसतलनी द्बारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कापूसतलनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जुनैद के हस्ते किया गया. इस अवसर पर सरपंचा अक्षदा खडसे, ग्राप सदस्य प्रदीप गिरनाले, संभाजी बिग्रेड के प्रवक्ता प्रा. प्रेमकुमार बोके, जिलाध्यक्ष शुभम शेरकर, सोपान साबले, तहसील अध्यक्ष शरद कडू, जिजाउ बिग्रेड प्रदेश कार्याध्यक्षा सीमा बोके, पूर्व पस सभापति शिवाजी गावंडे, सारिका मानकर, भारती पाथरे, हरिश सरदार, मंगेश रोकडे, शब्बीर भाई, सुनील चोरे, वंदना पाथरे, टंटामुक्ति अध्यक्ष सुनील चोरे, पुलिस पाटिल वंदना पाथरे, भजपा युवा मोर्चा तहसील उपाध्यक्ष शशिकांत पाटिल उपस्थित थे. रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु संभाजी बिग्रेड शाखा रत्नापुर कापुसतलनी के कार्यकर्ता नारायण पाटिल चोरे, रमेश पाथरे, संतोष चिंचोलकर, नितिन शेवाणे, शंकर सरदार, गायत्री तुरखडे, प्रजवल गिरनाले, ऋषिकेश गिरनाले, अक्षय भांगे, निखिल भांगे, आकाश बढे, विक्की मानकर, दर्शन पाथरे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button