सांसद रक्तदान शिविर तहत कठोरा गांव में हुआ रक्तदान शिविर
21 यूनिट रक्त हुआ संकलित, अनेकों ने स्वयंस्फूर्त रुप से किया रक्तदान

* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 24- भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत कठोरा के दामोदर कॉलोनी स्थित श्री नवनाथ महाराज मंदिर संस्था में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आर्वी क्षेत्र के विधायक सुमित वानखडे, भाजपा के ग्रामीण सचिव विलास राठोड, शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुद्धे, ग्रामीण उपाध्यक्ष रमेश अवघड, भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा अध्यक्ष डॉ. धनराजजी चक्रे, तहसील महासचिव गजानन वानखडे सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
इस रक्तदान शिविर में सर्वश्री राहुल मंदाने, नितीन गोहात्रे, रावसाहेब भोंडे, देवेंद्र लव्हाले, सुधीर पोहेकर, हरिभाऊ लव्हाले, रवी बोबडे, रवींद्र उमेकर, किसन मोरे, शेखर अवघड, संजय लव्हाले, योगेंद्र मोहोल, गजानन पातोंडे, संजय सोलंके, राजू कोल्हे, नरेंद्र देशमुख, अक्षय नांदेकर, स्वप्निल कालभंडे, रणजीत खाडे, गजानन गवली, संजय राऊत, पियुष नानोटकर आदि सहित अनेकों गणमान्यों का समावेश रहा. साथ ही इस समय सांसद प्रतिनिधी के रुप में वैदही उपासनी, शुभम मांडले व मोहन जाजोदिया की उपस्थिति रही. इस आयोजन के दौरान कुल 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. जिनमें संजय राऊत. इंद्रांशू लव्हाले, राजू कोल्हे, नितिन गोहत्रे, धीरज बारबुद्ध, शुभम विरुलकर, राहुल कनोजिया, सेवकराम गोफणे, प्रतिक देशमुख, महेंद्र पाटिल, यश निस्ताने, विनोद तेलखडे, हरीश कडू, सार्थक ठाकरे, विकल लोगाडे, प्रज्वल अंभारे, रितेश आखरे, सागर शेंद्रे, अमोल पुनसे, प्रणित पाचघरे व मिलिंद यावनकर का समावेश रहा. इस रक्तदान शिविर में रक्त संकलन हेतु लाईफ लाईन ब्लड बैंक की ओर से सहयोग प्रदान किया गया.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.